मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
प्रदेश सरकार के निर्देश पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में पूर्व प्रमुख जंगी लाल गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साफ- सफाई से ही सारे लोगों को नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए हम सभी को चाहिए कि अपने घरों और आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि संस्था पूरी तरह से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिम्मेवारी से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने इस संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक किया और कहा कि जुलाई माह में ही रोगों का अधिक आक्रमण होता है इससे छुटकारा पाने के लिए साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।साफ -सफाई ही रोगों का प्रथम इलाज है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया कहा कि क्षेत्रों में विशेष रूप से लोगों को साफ सफाई करने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर अस्पताल के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।