मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के छतवा गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबे दोनों छात्रों में दूसरे छात्र का शव रविवार सुबह बरामद होने की चर्चा पर परिजनों ने लगाया विराम। शव देखकर परिजनों ने बताया कि उक्त शव उनके बेटे का नहीं है।
शनिवार को गंगा में स्नान करते समय डूबे दो छात्रों में एक छात्र आलोक पटेल पुत्र सुखदेव पटेल का शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया था। जबकि दूसरे छात्र हर्ष पटेल का शव रविवार सुबह मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया।