मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के भटौती क्रशर प्लांट में फर्जी रवन्ना का खेल चल रहा है। लखनऊ से आए खनन विभाग की टीम ने कई ट्रकों को पकड़ा है। प्रयागराज के यमुनापार में मेजा के भटौती से क्रशर प्लांटों से फर्जी रवन्ना पर गिट्टी परिवहन का बड़ा मामला एक दिन पूर्व पकड़ा गया था। लखनऊ से आई खनन विभाग की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ कई स्थानों पर धरपकड़ की थी। नैनी इलाके में 17 ट्रक पकड़े गए, जो फर्जी रवन्ना से गिट्टी ले जा रहे थे। सभी ट्रकों को नैनी थाने में सीज करा दिया गया। साथ ही इस मामले में प्रयागराज चौखंडी कीडगंज के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में मास्टर माइंड के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्रयागराज में फर्जी रवन्ना से गिट्टी का परिवहन कराया जा रहा है। इसमें बड़ा सिंडीकेट काम कर रहा है। इसको लेकर कई दफा स्थानीय खनन अधिकारियों को निर्देश दिए गए मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद लगातार शिकायतों पर लखनऊ स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ खान अधिकारी अजय यादव, खान अधिकारी राज रंजन, सर्वेयर संतोष पाल, खान अधिकारी मनीष पाल, अमित रंजन खान निरीक्षक को बुधवार को प्रयागराज भेजा गया। यहां पर प्रयागराज के जिला खनन अधिकारी केके राय की टीम के साथ लखनऊ से आई अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों कई स्थानों पर धरपकड़ की।