Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : खनन अधिकारियों से अभद्रता व धक्का-मुक्की कर छुड़ा ले गए ट्रक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में लखनऊ से आए खनन विभाग के अधिकारियों से अभद्रता व धक्का-मुक्की करते हुए ट्रक छुड़ा ले गए। फर्जी रवन्ना पर गिट्टी, बोल्डर व बालू के अवैध परिवहन की शिकायत पर जांच करने आए खनन विभाग के मुख्यालय लखनऊ से अधिकारियों से प्रयागराज में अभद्रता की गई। शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास टाटा सफारी सवार लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद टाटा सफारी सवार लोगों ने ट्रक को छुड़वा ले गए। इस दौरान खनन अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई। घटना शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क के निकट शुक्रवार देर रात की है। सफारी से आए लोगों में एक व्यक्ति खुद को एक पार्टी का पदाधिकारी बता रहा था और कई बड़े नेताओं का नाम भी ले रहा था। लखनऊ से आए खान अधिकारी राज रंजन ने कर्नलगंज थाने में टाटा सफारी तथा ट्रक के नंबर व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लखनऊ से आई खनन विभाग की टीम 13 जुलाई की रात से ही धरपकड़ में जुटी है। इस दौरान फर्जी रवन्ना व ओवरलोडिंग के मामले में कई मुकदमे दर्ज कराए गए हैैं।

बालू व गिट्टी लदा वाहन पकड़ा

शंकरगढ़ में फर्जी रवन्ना पर छह ट्रैक्टरों को बालू व गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया। इसी तरह सात ट्रक भी फर्जी रवन्ना पर गिट्टी-बालू ढोते हुए पकड़े गए। तीन ट्रकों को कौंधियारा थाने के जारी चौकी, तीन ट्रकों को घूरपुर थाने व एक ट्रक को नैनी थाने में सीज करा दिया गया था। इन सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। फिर धरपकड़ की गई। प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर धरपकड़ के दौरान 17 ट्रकों को पकड़ा गया, जो फर्जी रवन्ना पर मेजा के भटौती स्थित क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर जा रहे थे। इस मामले मे प्रयागराज के चौखंडी, कीडगंज के एक व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad