मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील व विकासखंड क्षेत्र के पिपरहटा विसौरा गांव की गांव मे जाने वाला मुख्य कच्चा मार्ग एक दशक से क्षतिग्रस्त है। कच्चा रास्ता होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, ग्रामीणों की शिकायत पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। पटेहरा विसौरा के ही समाजसेवी पंकज मिश्रा ने बताया कि नहर की पटरी का रास्ता कच्चा है और गांव मे जाने का वही मुख्य मार्ग है। कई बार सांसद व विधायक को पत्र लिखकर उक्त रास्ते की मरम्मत की मांग की गई है लेकिन न तो अधिकारियों व न ही जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है। उक्त रास्ता 700 मीटर का है और गांव का मुख्य रास्ता है।
समाजसेवी पंकज मिश्रा ने जल्द ही आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी उसका निर्माण नहीं हो सका। निर्माण न होने से मुख्य कच्चा मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरसात के मौसम में कीचड़ की स्थिति बनी रहती है। गांव में आने जाने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। क्षतिग्रस्त मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।