मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।विकास खंड़ उरूवा में सभागर में खंड़ विकास अधिकरी ब्रह्मपाल सिंह की अध्यक्षता में समुह सखियों व महिला मेंट की बैठक की गई जिसमे उनके कार्यो की समीक्षा करते हुए समुहो को 100 प्रतिशत स्टार्टअप, आर एफ और सी आई एफ और सी सी एल लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए । उक्त बैठक में खंड परियोजना प्रबंधक विनय कांत शुक्ला, मनीष गुप्ता, अशोक तिवारी, कुमारी कंचन गुप्ता व समुह सखी व मेंट आदि उपस्थित रही।
उरुवा: समुह सखियों व महिला मेंट की बैठक आयोजित
शनिवार, जुलाई 30, 2022
0
Tags