मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
"आजादी का अमृत महोत्सव" के अन्तर्गत राजकीय महिला पॉलीटेक्निक मेजा में 11अगस्त से लगातार शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम ध्वजारोहण, झण्डा गीत, प्रभात फेरी, सांस्कृति कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में आजादी की अमृत बेला में संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात संस्था प्रांगण से एक प्रभात फेरी निकाली गयी।प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा होते हुए पुनः संस्था प्रांगण में समाप्त हुई।इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति की गई। संस्था स्टाफ द्वारा आजादी के महत्व एवं इसे प्राप्त करने के लिए दिये गये बलिदानों का वर्णन किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम द्वारा आजादी के महत्व को बताते हुए समस्त स्टाफ तथा छात्राओ से अपने-अपने कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा के साथ पूर्ण करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रादेशिक रक्षा दल के सदस्यों का संस्था स्टाफ द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य के मार्ग दर्शन में संस्था के व्याख्यातागण श्रीमती कविता कमल, श्रीमती सुनीता कुमारी साह, धनन्जय कुमार सिंह, त्रिलोक कुमार पाठक, श्रीमती मोनिका मौर्या, श्रीमती श्रद्धा सिंह एवं श्रीमती माया दिवाकर, संतोष मण्डल लेखाकार एवं चतुर्थ श्रेणी श्रीमती बबीता देवी गुप्ता ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को मनाने में विशेष योगदान दिया।