सिरसा, प्रयागराज (अखिलेश यादव)। अमिलहवा सिरसा में नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कार्यालय का 75 वा आजादी अमृत महोत्सव के दिन ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर किसानों ने बढ़ाया आत्मनिर्भरता का पहला कदम,खुद की कम्पनी के कार्यालय का किया उदघाट्न। किसान कार्यालय का संचालन कर रहे कृषि विशेषज्ञ जय नारायण यादव ने बताया कि किसान आत्मनिर्भर बन कर खुद के प्रोडक्ट का कर सकेंगे मार्केटिंग। नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा आयोजित जनपंचायत में किसानों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। ध्वजारोहण के बाद बतौर मुख्यवक्ता व अतिथि उपस्थित आई.टी.सी.संस्थान के क्षेत्रीय समन्वयक राजेश पाटेकर ने स्वतंत्रता दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के पचहत्तर वर्ष में आज हम सभी अमृत महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, सबसे पहले उन लाखों बलिदानी महापुरुषों को नमन करें जिनकी शहादत के बदौलत हमें आज यह सुअवसर प्राप्त हुआ है।अमिलहवा, सिरसा में किसान उत्पादक कम्पनी का उद्घाटन करते हुए,किसान शासन द्वारा किसानों की बेहतरी के उपायों पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए किसान उत्पादक कंपनी (F.P.O.) की विशेषता को भी बताया जिसमें किसानों को फसल उत्पादन से लेकर उत्पाद तैयार करने हेतु सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करती है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार आज किसानों की बदौलत राष्ट्र अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ है,इसी तरह यदि किसानों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे तो दुग्ध उत्पादन एवं उत्पाद में भी आत्मनिर्भर बन सकता है।साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति संतुलन को भी बनाए रखने में भी किसानों को संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव,शन्नो देवी,कृपा शंकर यादव,रमेश मिश्रा,उदय भान, यादव, सचिव मनोज कुमार,कुसुम देवी,पवन पटेल,अभय राज,रामाश्रय यादव,और कंपनी के समस्त पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।