मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के गांव सिलौधी कला निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर पति एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहा था। रास्ते में दर्द बढ़ने पर परिजनों ने हिम्मत जुटाते हुए एंबुलेंस रुकवाई। आशा व एंबुलेंस में तैनात सहायक कर्मी ने प्रसव कराया। सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक के जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार दोपहर सिलौधी कला गांव निवासी राधा देवी पति अनिल कुमार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर पति ने 108 एंबुलेंस को बुलवाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी बनाई।परिजनों के साथ प्रसूता को लेकर अनिल मेजा स्थित सीएचसी के लिए निकला। कोहड़ार बाजार के आगे ममोली गांव पर पहुंचते ही प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ गई। इस पर अनिल ने हिम्मत जुटाते हुए एंबुलेंस चालक प्रभु दयाल को रुकने के लिए कहा। आशा अंतिम देवी व एंबुलेंस सहायक अजीत यादव ने प्रसव कराया। किलकारी गूंजने पर परिजन समेत सभी के चहरे पर मुस्कान आई। बच्चे को जन्म देने पर परिजन खुश नजर आए। इसके बाद वह सीएचसी के लिए निकले। यहां चिकित्सक बब्लू सोनकर ने जांच करते हुए जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य बताया। जिसके बाद परिजनों ने राहत महसूस की। सीएचसी प्रभारी डा. ओमप्रकाश ने बताया कि महिला व बच्चा स्वस्थ है।