Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बच्‍चों से भरा स्कूल वाहन पलटने से पांच छात्र-छात्राएं चोटिल, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना मे स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रहा मैजिक वाहन संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन सवार पांच छात्र-छात्राएं जख्‍मी हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने वाहन में फंसे बच्‍चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल ले गए। करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर में हुआ। करछना स्थित जेआरडी पब्लिक स्‍कूल कुंजल महेवा के बच्‍चों को लेकर मैजिक वाहन सोमवार की सुबह जा रहा था। स्‍कूल में छोड़ने के लिए बच्‍चों को लेकर मैजिक वाहन भीरपुर के बीरपुर गांव के पास पहुंचा। भीरपुर वाया भगनपुर मार्ग पर बारिश के कारण कीचड़ व दलदल है। इस कारण मैजिक वाहन लिंक मार्ग से वाहन लेकर स्‍कूल जा रहा था। ग्रामीणों की मानें तो मैजिक चालक की लापरवाही से छात्रों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। उसमें बैठे बच्‍चों की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। वाहन में फंसे बच्‍चों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। दीपांजलि पुत्री दिलीप कुमार निवासी झीरी मदरा, दीपू पुत्री दिलीप कुमार निवासी झीरी मदरा, राज यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी हथसरा, मोहित कुमार पुत्र मोहन निवासी मदरा, अमन निषाद पुत्र शिव शंकर निषाद निवासी झीरी को चोट लगी थी। उन्‍हें तत्‍काल निकट के अस्‍पताल में लेकर इलाज कराया गया। हादसे के बाद बच्‍चे सहम गए थे। उनके परिवार के लोगों को जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad