विडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के चांदपुर सलोरी इलाके में डेयरी संचालक की गाय का दूध पीने पर एक बछड़े को बेरहमी से पीटा गया। चारों पैर बांधकर पहले डंडे से उसे पीटा और फिर कूड़े के ढेर में ले जाकर फेंक दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ तो विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिस पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने दो डेयरी संचालकों को गिरफ्तार किया। बेजुबान बछड़े के साथ बेरहमी का ये वीडियो देखकर लोग बेहद नाराज हैं। चांदपुर सलोरी में रहने वाले मनोज और सुनील डेयरी संचालक हैं। शनिवार देर शाम किसी का बछड़ा उनकी डेयरी में पहुंचा और गाय का दूध पीने लगा। यह देखकर मनोज और सुनील आक्रोशित हो गए और डंडा लेकर बछड़े पर टूट पड़े। इतना ही नहीं उसके चारों पैर रस्सी से बांध दिए और फिर डंडे बरसाए। बछड़ा अधमरा हो गया तो उसे उठाकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। यह पूरी घटना देख रहे किसी व्यक्ति ने इस बेरहमी की मोबाइल से वीडियो बना ली और फिर इसे वायरल कर दिया। यह पूरा मामला विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी तक पहुंचा तो वह अंकित, अवधेश राय, ओम प्रकाश ओझा, चंद्रशेखर साहू, नेहा सिंह, शिवानी तिवारी, सौम्या आदि कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को फोन कर घटना की जानकारी दी। देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मनोज और सुनील को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।