मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत, ग्राम पंचायत मदरहा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में रविवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। कार्यक्रम में मदरहा गांव के प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उल्लेख्यनीय है कि 75वें वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम प्रधान के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। आज के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा बंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथ हुआ। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश मिश्रा, आशीष शुक्ला, प्रदीप तिवारी, अशोक मिश्रा व समस्त सम्मानित मित्रगण के द्वारा किया गया।