कई बार हुई चोरियों पर नही हुई कार्रवाई, चोरों के हौसले बुलंद
करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रोकड़ी प्राथमिक विद्यालय मे बीती रात चोरों ने ताला काटकर बच्चों के खेल कूद व रसोई के लिए रखे बर्तन गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान उठा ले गए और विद्यालय में रखी पुस्तकें फाड़कर फेंक दी। जिन्हें विद्यालय परिसर में विखरा दिया गया है। अन्य सामान का भी काफी नुकसान कर दिया गया है। क्षेत्र में पिछले कई सालों से लगातार चोरियां हो रही हैं। जिसमें की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यह छठवीं बार चोरी हुई है। जिसमें चोरों ने काफी नुकसान पहुंचाया। इससे पहले भी थाना प्रभारी करछना को शिकायत की गई है। लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई या चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, और आए दिन विद्यालय में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्राम प्रधान शेष बहादुर ने बताया कि विद्यालय में लगभग लगभग 6 से अधिक बार चोरी हो चुकी है जिसकी शिकायत लगातार की जा रही है लेकिन अभी तक चोरों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।