मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय प्रसव पीड़ा से पीड़ित मां ने ईएमटी व आशा की मदद से स्वस्थ बच्ची का जन्म दिया । जिसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जाता है कि मऊआइमा के रमईपुर निवासिनी उषा देवी पत्नी सुनील कुमार को प्रसव की पीड़ा हुई । आशा रेखा देवी ने एंबुलेंस को सूचना दी । जिसमें चालक विनोद कुमार व ईएमटी शैलेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा ले जा रहे थे । रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई । जिसको देखते हुए ईएमटी आशा की मदद से माता ने एक सुंदर बेटी को जन्म दिया । एम्बुलेंस कर्मचारियों के कार्य से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।