प्रयागराज (मनोज तिवारी)। पूरे देश में बैंक ऑफ इंडिया के 117 वें स्थापना दिवस पर हर ब्रांच में कार्यक्रम आयोजित किये गए, बैंक के कर्मचारियों ने बैंक को सजाकर और मिठाई बाँट कर खुशियों का इजहार किया। विदित हो कि बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना मुंबई के प्रतिष्ठित व्यवसायियों के एक समूह द्वारा 7 सितंबर 1906 में की गई थी।
प्रयागराज के अशोक नगर ब्रांच में सुबह से रौनक रही जब कर्मचारियों ने ब्रांच को फूल और गुब्बारों से सजाकर दोपहर में केक काटकर एक दूसरे को खिलाया और खुशी का इजहार किया, अपने ग्राहकों का कर्मचारियों ने चॉकलेट देकर स्वागत किया . बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना दिवस पर अशोक नगर ब्रांच की प्रबंधक अलका पांडेय ने बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी, गोल्ड, मुद्रा, होम, शिक्षा लोन, सुड लाइफ इंश्योरेंस सहित विभिन्न बैंकिंग सेवा की शहरी सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक नागरिकों को सुगमता पूर्वक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराता है . इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ब्रांच मैनेजर अलका पांडेय, ऐश्वर्या, पुरेंद्र मिश्रा, सीमा सिंह, भावना मालवीय और रिटायर मैनेजर अलोक जौहरी ने सभी ग्राहकों का स्वागत किया और कर्मचारिओं ने सबको बधाई दिया।