मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शौच के लिए घर से बाहर निकली एक किशोरी का मुंह बंद करके तीन आरोपी भगा ले गये । पीड़िता के मां के तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के एक गाँव की एक महिला ने पुलिस उच्चाधिकारियों व थाने में तहरीर दी कि 19 अगस्त को सायं सात बजे उसकी 19 वर्षीया बेटी खेत में शौच हेतु जा रही थी । उसी समय हंड़िया गाँव निवासी विष्णु पासी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ किशोरी का मुंह बंदकर उठा ले गये । पीड़िता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।