मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। कोचिंग से बाहर निकले दो छात्रों ने एक छात्र को बुरी तरह पीटा। घायल छात्र को मांडा सीएचसी से इलाज हेतु शहर भेजा गया । पीड़ित के तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के खुरमा गाँव निवासी राज कुमार बिंद ने थाने में तहरीर दी कि वह सुरवां दलापुर कोचिंग से पढ़कर बाहर निकला, उसी समय कोचिंग के ही दो छात्र शिवम् पांडेय व देवेश मिश्रा ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे गंभीर चोटें आयी हैं। घायल छात्र को इलाज हेतु मांडा सीएचसी भेजा गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण सीएचसी से प्रयागराज भेज दिया गया। तहरीर पर आरोपी दोनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।