Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तबादले से गुस्साई महिला सिपाही ने थाने में मुंशी काे जड़ा थप्पड़, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

SV News

बदायूं (राजेश सिंह)। बदायूं जनपद में दूसरे थाने में तबादला होने पर एक महिला सिपाही गुस्से में आ गई। उसने थाने में मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। थाने में मौजूद अन्य स्टाफ ने दोनों को अलग करके किसी तरह मामला शांत कराया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बदायूं जिले के थाना उझानी की महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू तेवतिया के बीच करीब दो वर्ष से तनातनी चली आ रही है। इस बीच रविवार रात दोनों सिपाहियों का तबादला हाे गया। एक को जरीफनगर तो दूसरी को शहर कोतवाली भेज दिया गया। जरीफनगर थाना तबादला की गई महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा सोमवार सुबह उझानी थाने पहुंची। थाने पहुंचते ही वह सीधे मुंशी गुलाब सिंह के पास गई और उससे तू तड़ाक करते हुए तबादला कराने का आरोप लगाने लगी। जब मुंशी ने कहा कि कि इससे मेरा क्या मतलब तो प्रतिष्ठा ने गुलाब मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। सभी के सामने हुई यह घटना गुलाब मुंशी भी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने भी सिपाही प्रतिष्ठा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हाे गई। उझानी थाने में करीब एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन किसी ने उच्चााधिकारियों को सूचना नहीं दी। मारपीट होते देख थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया। इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौज करते रहे। जानकारी होने पर एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पूरे मामले की रिपोर्ट उझानी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह से मांगी है। एसएसपी ने बताया कि जांच करा रहे हैं, कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad