मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेजा पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित आरोपी सहित दो नफर वांछित आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि गुरुवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेंद्र सिंह, दरोगा इंद्रजीत यादव व दरोगा प्रभुनारायण यादव ने दहेज हत्या के वांछित आरोपी रमेश कुमार पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद पटेल निवासी टुडिहार थाना मेजा व दो नफर वांछित आरोपियों देशराज सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बसहरा थाना मेजा व बबलू उर्फ मोहन यादव पुत्र कल्लू उर्फ कमलाशंकर यादव निवासी जेवनिया थाना मेजा को थाना क्षेत्र के मेजारोड चौराहे से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।