Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ग्रीन इंडिया फाउंडेशन का अठाईस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

 पौधे लगाना बड़ी बात नहीं,पौधों को जीवित रखना बड़ी बात -विजय शुक्ल




मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

"जन-जन का अरण्य, जन अरण्य" अभियान के अंतर्गत आजकल ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के लोग पेड़ लगाते दिख रहे हैं।  

 प्रयागराज में एडवोकेट कालेश्वर मिश्रा और दिल्ली आईआईटी से पास आउट विजय शुक्ला ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख योद्धा हैं,जो वृक्ष लगाने का कोई भी अभियान अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहते l  इनकी और इनके टीम की यह पूरी कोशिश है कि 145 करोड़ की आबादी के इस देश में सभी के हिस्से में 100-100 पेड़ हो।

Svnews

इतने पेड़ इस धरती पर अपने भारत देश में लगना चाहिए, साथ ही दुनिया के अन्य देशों और वहां के पर्यावरणविदों से भी यही आवाहन किया जाता है कि बढ़ रहे वैश्विक तापमान को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण करें और कराएं I उन्होंने बताया कि 

प्रयागराज यमुनापार में 6 लोकेशन पर मिनी फॉरेस्ट "जन अरण्य" के नाम से बनाया जा रहा है जिसमें ग्राम गाढ़ा कटरा जो कि शंकरगढ़ ब्लाक में मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित 10 बीघे  के लगभग भूमि पर जन-अरण्य परियोजना में 28 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं I उल्लेखनीय है कि इस जगह पर लगभग 70 साल से माइनिंग हो रही थी और अभी पिछले 7-8 साल तक माइनिंग हुई है, प्रशासनिक रूप से इसमें रोक लगा है I उस जगह को जिला प्रशासन ने ग्रीन इंडिया फाउंडेशन से बात कर एवं इनसे पूरा सहयोग लेकर सघन वृक्षारोपण का जनहित व पर्यावरण हित में  एक सफल परीक्षण शुरू किया है।


ज्ञातव्य हो किग्रीन इंडिया फाउंडेशन के लोग जहां भी पौधे लगाते हैं उसकी देखरेख, रखरखाव और सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की भरपूर कोशिश करते हैं I 

उनका कहना है कि पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है, पौधों को जीवित रखना और बड़ा करना, उन्हें बचा ले जाना यह बड़ी बात होती हैI फाउंडेशन का मानना है कि जो जगह 70 साल पहले जंगल से भरा हुआ था अगर फिर से हम उसे 70 साल पहले की पूर्व स्थिति में आने वाले 4-6 सालों में कर पाएंगे तो वह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी I इस कार्य से स्थानीय लोग बहुत उत्साह में हैं और अपना पूरा सहयोग व समर्थन दे रहे हैं I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad