मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
कोहड़ार क्षेत्र के बेरी निवासी महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया।
बीती रात एंबुलेंस 102 पर गर्भवती महिला कल्पना पत्नी गोविंद की डिलीवरी के लिए सीएचसी मेजा पर कॉल आई। जिस पर चालक प्रदीप कुमार व ईएमटी शैलेंद्र सिंह यादव गांव में गर्भवती महिला को लेने पहुंच गए। सीएचसी आते समय रास्ते में महिला को बहुत तेज दर्द होने लगा तो ईएमटी शैलेंद्र सिंह ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए रास्ते में ही एंबुलेंस रुकवा ली और आशा नीलम पांडेय की सहायता से डिलीवरी एंबुलेंस में ही करा दी। उसके बाद महिला व बच्चे को सीएचसी मेजा में भर्ती करा दिया गया। एएनएम ने बताया कि महिला व उसका बच्चा बिल्कुल ठीक है।