भाजपाइयों ने मनाया प्रधानमंत्री के जन्मदिन, लगवाया बूस्टर डोज
जसरा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत कोविड टीकाकरण का मेगा कैंप लगाया गया लगभग 150 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री भाजपा सविता त्रिपाठी ने कहा कि आज देश लगभग कोरोना से मुक्त हो गया है। देश में 200 करोड़ से अधिक लोगो ने मुफ्त टीका लगवाया अब बूस्टर डोज भी लगवा रहें हैं। कार्यक्रम में मौजूद जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिए जा रहे फैसले को सही बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला, डॉ तरूण पाठक, पूनम मौर्य, शोभा दृवेदी, गीता सिंह, वंदना सिंह, राजाबाबू पाठक, भूपेंद्र पाठक, नीरज केसरवानी, प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुधांशू मिश्रा,व महामंत्री रावेंद्र तिवारी, निधीष पाठक, अर्जुन सत्तन निषाद, राकेश पाठक, रतन पासवान, अखिलेश दृवेदी, बबीता सिंह, अक्षर केसरवानी, रिंकू सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।