मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रकाश चन्द्र जुगमंदर दास अग्रवाल लोकहित ट्रस्ट के तत्वाधान में (जमुनापार ) के कक्षा 9 से स्नातक तक के छात्र / छात्राओं के लिए एक हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन श्री नाथ तिवारी इण्टर कालेज खानपुर विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा।उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक श्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पंकज तिवारी ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को तथा कुछ सांत्वना पुरस्कार के रूप में चेक के द्वारा धनराशि तथा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने जमुनापर के समस्त विद्यालय के हाईस्कूल से अधिकतम 4 छात्र/छात्राओं इंटर से अधिकतम 4 छात्र / छात्राओं तथा स्नातक से अधिकतम 4 छात्र/छात्राओं का प्रतियोगिता हेतु चयन कर फोटो लगे परिचय पत्र या आधार कार्ड के साथ निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु प्रबंधक/प्रधानाचार्य से संयोजक से संपर्क करने की अपील की है।उन्होंने यह भी बताया कि हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता निःशुल्क होगी। जिसमें वर्ग-1 में हाईस्कूल के छात्रों के लिए न्यूनतम 500 शब्दोहिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (शुल्क निःशुल्क) वर्ग-1 में हाईस्कूल के छात्र होंगे।निबन्ध का विषय "पर्यावरण और औद्योगिक विकास"होगा। इसे न्यूनतम 500 शब्दों में लिखना होगा।प्रथम पुरस्कार 7000/- द्वितीय पुरस्कार 5000/-, तृतीय पुरस्कार 4000/- तथा प्रोत्साहन राशि - 6 प्रतियोगियों के लिए रू0 1000 /- प्रति प्रतियोगी होगी। वर्ग -2 में इंटर के छात्रों के लिए निबन्ध का विषय "आज के युग में संस्कृत भाषा की उपादेयता"
अथवा" भारत की सैनिक क्षमता और उभरता परिदृष्य"होगा।निबंध न्यूनतम 1000 शब्दों में लिखना होगा। इंटर के छात्रों के लिए प्रथम पुरस्कार 7000/- द्वितीय पुरस्कार 6000/-, तृतीय पुरस्कार 4000/-
प्रोत्साहन राशि - 6 प्रतियोगियों के लिए रू0 1000 /- प्रति प्रतियोगी होगी।
वर्ग-3 में स्नातक छात्रों के लिए निबन्ध का विषय "कालीदास और जयशंकर प्रसाद एक तुलनात्मक अध्ययन"अथवा
"क्या वैश्वीकरण केवल एक समाघोष है?"होगा।निबंध न्यूनतम 1500 शब्दों में लिखना होगा। प्रथम पुरस्कार 10,000/-, द्वितीय पुरस्कार 7000/-, तृतीय पुरस्कार 5000/- प्रोत्साहन राशि 3 प्रतियोगियों के लिए रू0 2000/- प्रति प्रतियोगी होगी। श्री तिवारी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों से प्रतिभागियों की सूची 15 सितम्बर तक जमा करने की अपील की है।