Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य : सीएचसी मे किशोरियों को दी गई स्वास्थ्य की जानकारी

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह पटेल के दिशा निर्देशन में एवं आरकेएसके जिला कोऑर्डिनेटर मनु राय जी के मार्गदर्शन से 1 सितंबर से 7 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर पूरे सप्ताह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर , उपकेंद्रों एवं इंटर कॉलेजों में पोषण के प्रति आरकेएसके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा किशोर एवं किशोरियों को जागरूक किया गया एवं आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई एवं साफ सफाई एवं किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में बताया गया।

SV News

कार्यक्रम का आयोजन पहले दिन HWC रामनगर पर ,दूसरे दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरी, तीसरे दिन उपकेंद्र शिवपुरा , चौथे दिन HWC उरुवा , पांचवें दिन शकुंतला देवी कन्या इंटर कॉलेज रामनगर , छठे दिन HWC डोहरिया पर संपन्न हुआ पूरे पोषण सप्ताह समारोह के दौरान डॉ दुष्यंत सिंह ,डॉ अजीत सिंह ,डॉ राममूर्ति यादव ,डॉ रीता द्विवेदी, डॉ पूजा कुशवाहा एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जयसवाल ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, एसटीएस अंकित पांडे ,एल टी नीरज दुबे एल टी विनोद सिंह, एल टी बी के सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उमेश चंद्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन चंद्र शुक्ला, एफ डब्ल्यू सी पदमा चौधरी, पी एम डब्ल्यू मनीष कुमार ऑप्टोमेट्रिक रत्नेश राय( सी एच ओ- रिंकी साहनी, अवनीश कुमार पाल, स्वाति उपाध्याय ) एवम (ANM- प्रियंका,सोनम, आरती, प्रीति) एवम ( संगिनी- श्वेता पेटल, विमला मिश्रा, गुड़िया बेगम )एवं समस्त संगनी एवं समस्त आशा का पूरे कार्यक्रम के दौरान भरपूर सहयोग मिला एवं कार्यक्रम को सफल बनाया गया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad