प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कोरांव पुलिस द्वारा सवा चार किलो अवैध गांजा के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि बुधवार को थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दरोगा गौरव कुमार ने सवा चार किलो अवैध गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र कोल पुत्र रामपति कोल निवासी लखनपुर थाना कोरांव को थाना क्षेत्र के बैठकवा से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।