प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ में चेहल्लुम के जुलूस निकलने के दौरान लगा जाम को हटा रहे सिपाही को डीजे संचालक सहित कुछ लोगों ने मारा-पीटा। इससे अफरा-तफरी मच गई। घायल सिपाही को प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है। रविवार शाम शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया था। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी गई थी। रात करीब 8:30 बजे जुलूस सदर बाजार चौराहे की तरफ से चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान सदर मोड़ पर बजाए जा रहे डीजे से जाम लग गया। सिपाही रवि यादव जाम को हटवा रहा था। इस दौरान कुछ लोग सिपाही का वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सिपाही को मारा-पीटा। मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस बल ने डीजे को भी कब्जे में ले लिया। घायल सिपाही को प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि जिन लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट की है, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।