मांडा, प्रयागराज (अनिल यादव)। बेखौफ चोरों के द्वारा चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में कोसों दूर है इसीलिए शातिर चोर रोजाना घटना को अंजाम दे रहे हैं।
रविवार को मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत चेहल्लुम के चालीसवें ताजिया के जुलूस में शामिल होने जरार गांव पहुंचे मोहम्मद शहिद पुत्र रसीद निवासी आंधी मांडा की अज्ञात चोरों ने हीरो स्प्लेंडर बाइक को पार कर दिया। जब शहिद मेले से वापस लौटा तो देखा कि मौके से उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। थक हार कर पीड़ित ने मेजारोड चौकी पर तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
चौकी प्रभारी मेजा रोड राम भवन वर्मा ने कहा कि बाइक चोरी में शामिल चोरों को चिन्हित किया जा रहा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।