करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना के पचदेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट मे आने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सुचना दिया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के कबरा गांव निवासी प्रशांत तिवारी की पत्नी अनारकली (60) काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। बुधवार देर शाम को महिला घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर किया लेकिन कहीं भी कोई अता-पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह पचदेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सुचना पर थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर मिले महिला के शव की शिनाख्त कराया। पुलिस की सुचना पर रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।