मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को भाजपा द्वारा सी एच सी मेजा में कोविड-19 बूस्टर डोज वैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र ने फीता काटकर किया।
इसके बाद श्री मिश्र ने शिविर में खुद बैठे लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्ररित किया। शिविर में कुल भारी संख्या में लोगों को कोविड का बूस्टर डोज दिया गया। कार्यक्रम के सह संयोजक जिला कार्यालय मंत्री महिला मोर्चा भाजपा विनीता कमलेश विश्वकर्मा, मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय,स्टाफ नर्स नीतू राय सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।