प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप मे पूर्व सपा विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सईद अहमद के पुत्र कवि अहमद को दुष्कर्म के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। उस पर सिविल लाइंस में ही मिंटो रोड निवासी एक महिला का यौन शोषण करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने तथा मारपीट का मुकदमा पिछले साल लिखा गया था। मुकदमा लिखे जाने के बाद से वह फरार था। फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी लेकिन जिला अदालत ने कवि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। आखिरकार सिविल लाइंस थाने की पुलिस कवि अहमद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। महिला का आरोप है कि फूलपुर के पूर्व विधायक सईद के पुत्र कवि ने उसे लखनऊ में ब्यूटी पार्लर बिजनेस में पार्टनर बनाने के बाद यौन शोषण किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए धमकी देने लगा तथा विरोध पर मारपीट की। महिला की शिकायत पर यहां सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखकर पुलिस ने आरोपित कवि की तलाश शुरू की थी। उसे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हाल ही में जिला अदालत ने गैर जमानी वारंट जारी किया था जिसमें गिरफ्तारी की गई।