Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महंत नरेन्द्र गिरी पुण्यतिथि : कई जिलों से आए कारीगर व 70 हलवाई बनाएंगे भंडारे का भोजन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्‍यतिथि 10 सितंबर को है। पुण्‍यतिथि को पुण्‍य स्‍मृति पर्व के रूप में प्रयागराज के श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में मनाया जाएगा। पूजा-पाठ के साथ ही विशाल भंडारा भी होगा। इसमें हजारों की संख्‍या में विशिष्‍टजन, साधु-संतों के साथ लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके लिए मठ में तैयारी भी जोरों पर चल रही है। भंडारे के प्रसाद बनाने में 70 हलवाई लगाए गए हैं। कारीगर प्रयागराज के अलावा वाराणसी, लखनऊ व जयपुर से बुलाए गए हैं। भंडारा के लिए खीर, पुलाव, कचौरी, सब्जी, रायता, रसगुल्ला आदि बनाया जाएगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की स्मृतियां श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में संरक्षित की जाएंगी। स्मृतियों को संजोने के लिए उनके जीवन से जुड़े समस्त चित्र, पुस्तकें, वस्त्र, खड़ाऊ, माला, उनके खाने-पीने के बर्तन को एक कमरे में रखकर उसे संग्रहालय का स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही नरेंद्र गिरि के मठ स्थित समाधि स्थल को भव्य बनाया जाएगा। श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी में आज शुक्रवार की शाम पांच बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। अजय याज्ञिक संगीतमयी सुंदरकांड पाठ व भजन की प्रस्तुति करेंगे। त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में नरेंद्र गिरि के शिष्य श्रीराम नाम कीर्तन व हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। समाधि स्थल के ऊपर शिवलिंग स्थापित करके मंदिर का स्वरूप देने की तैयारी है। मंदिर में नरेंद्र गिरि की पांच फिट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उसे सोनपुरा के कारीगरों से बनवाया जाएगा। इसे नरेंद्र गिरि के द्वितीय पुण्य स्मृति पर्व सितंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad