Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : जी एच एस स्‍कूल के बाहर बच्‍ची काे ले जा रहा बच्चा चोर पकड़ाया, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे शुक्रवार की सुबह शहर में सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हाईस्कूल (GHS) के बाहर सुबह अभिभावकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। वह एक स्‍कूली बच्ची का हाथ पकड़कर ले जा रहा था। लोगों ने उसकी पिटाई की। अभिभावकों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली का रहने वाला है। उसके बैग से स्प्रे, डायरी, ब्लेड, चाकलेट आदि मिला है। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस) के बाहर शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक पहुंचे। उसी समय एक संदिग्‍ध व्यक्ति स्कूल जा रही एक बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाने लगा। यह देखकर अभिभावकों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हो गया। उन्होंने उसे रोका। बच्ची को साथ ले जाने की वजह पूछी तो उसने कुछ नहीं बोला। बच्ची से लोगों ने पूछा कि वह उस व्यक्ति को पहचानती है तो उसने न में जवाब दिया। इससे लोगों का संदेह गहरा गया।


वह उससे पूछताछ करने लगे। अभी लोग संदिग्‍ध व्‍यक्ति से पूछताछ कर ही रहे थे कि उसने अपना मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया। बस फिर क्या था, लोगों का संदेह पुख्ता हो गया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके पास से बैग मिला, जिसमें स्प्रे, डायरी, ब्लेड, चाकलेट आदि था। अभिभावकों के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने अपना पता दिल्ली का बताया है। हालांकि, वह बार-बार अपना नाम बदल दे रहा था। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गर्ल्‍स हाई स्‍कूल (जीएसएस) की प्रिंसिपल डा. विनीता इसूवियस ने इस घटना के बाद अभिभावकों से अपील की है। उन्‍होंने कहा कि अभिभावक बच्‍चों को सख्‍त निर्देश दें कि वे किसी भी अपरिचित व्‍यक्ति से न बात करें और न ही उनके द्वारा दिए गए किसी प्रलोभन में आएं। उनके बच्‍चे जिस भी वाहन से विद्यालय आते हैं, उस वाहन के चालक बच्‍चों को विद्यालय के गेट तक जरूर छोड़ें। पुलिस से भी उन्‍होंने आग्रह किया है कि विद्यालय के सभी गेटों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की जाए। इससे पूर्व घटना के संबंध में डा. इसूवियस ने बताया कि विद्यालय के बाहर जूनियर सेक्‍शन की छात्रा के अपहरण की कोशिश विद्यालय परिसर के बाहर से की गई। सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता और अभिभावकों के प्रयास से आरोपित को पकड़ लिया गया। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। संदिग्‍ध व्‍यक्ति के पास से चाकू, चाकलेट व कुछ अन्‍य सामान भी मिले हैं। सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि संदिग्‍ध व्‍यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उधर, अभिभावकों ने सामूहिक रूप से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पकड़े गए व्यक्ति पर बच्ची को चोरी कर उठा ले जाने की कोशिश का आरोप लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad