Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : थाने के पास दो गुटों मे जमकर मारपीट, दरोगा को धक्का देकर भाग निकले आरोपी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस थाने से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात जमकर हंगामा हुआ। यहां सफारी और फार्च्यूनर कार सवार युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। नशे में धुत युवकों ने एक .दूसरे को जमकर पीटा। इस दौरान बीचबचाव को पहुंचे दरोगा को धक्का देकर आरोपी निकल भागने। घटना रात करीब 11 बजे की है। पत्थर गिरजाघर के पास सफारी और फार्च्यूनर सवार युवकों के दो गुट नशे में धुत होकर किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए। पहले उनमें गालीगलौच और फिर मारपीट शुरू हो गई। शोरगुल मचा तो धरना स्थल चौकी पर मौजूद एसआई अमित कुमार सिंह पहुंचे और बीचबचाव की कोशिश की। दरोगा ने उस समय तो विवाद शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों गुट फिर आमने-सामने हो गए। इसके बाद फिर उनमें मारपीट होने लगी। दरोगा ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो सिविल लाइंस थाने से फोर्स आई, लेकिन उससे पहले ही हमलावर दोनों गुट मौके से भाग चुके थे। कुछ देर बाद थाने की फार्स के साथ ही मोबाइल टीमें भी आ गई। इस मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मौके पर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। फोर्स पहुंची तो पता चला कि दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं। समझाने पर शांत होकर दोनों पक्ष वहां से चले गए। इस प्रकरण में एक खास बात यह रही कि फोर्स के देरी से मौके पर पहुंचने को लेकर दरोगा काफी आक्रोशित दिखा। उसने मौके पर पहुंचे नाइट अफसर को खरी-खोटी भी सुनाई। नाइट अफसर ने जब उससे कार्रवाई के बाबत पूछा तो दरोगा ने कहा कि वह अकेला आखिर क्या करता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad