आगरा (राजेश सिंह)। मूंछें हों तो दरोगा जयवीर सिंह जैसी, जिनको देखकर एसएसपी भी कायल हो गए। जयवीर सिंह आगरा के सैंया थाने के उपनिरीक्षक हैं। उनकी मूंछें देखकर हर कोई कायल हो जाता है। सोमवार को खेरागढ़ मार्ग पर लगे मेले के निरीक्षण के दौरान थाना सैंया के उपनिरीक्षक की मूंछें और वर्दी सही पाए जाने पर एसएसपी ने दो हजार रुपये का नकद इनाम और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। सैंया खेरागढ़ मार्ग स्थित ग्राम जोधापुरा पर बाबू महाराज का मेला लगा था। मेले में सैंया थाने के उपनिरीक्षक जयवीर सिंह की ड्यूटी लगी थी। खेरागढ़ से लौटने के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेले का निरीक्षण किया। जयवीर सिंह की मूंछों के रखरखाव को देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी खासे प्रभावित हुए। मौके पर ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दो हजार रुपये नकद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र दिया।
हेड कांस्टेबल भी हो चुका है सम्मानित
आगरा में तैनात हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह को भी मूंछों को रखने का शौक है। 22 जुलाई को परेड के दौरान एसएसपी ने इनको भी सम्मानित किया था। पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह परेड होती है। 22 जुलाई को एसएसपी प्रभाकर चौधरी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने परेड की सलामी ली। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह के पास पहुंचते ही एसएसपी रुक गए। उन्होंने उनकी तारीफ की। नकद पुरस्कार भी दिया।