Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : लूटकांड मे महिला के भेष मे बुरका पहनकर आया था एक लुटेरा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शाहगंज में फल व्यापारी के घर में लूटपाट करने वाले बदमाशों में से एक बुरका पहनकर आया था। जबकि दूसरे ने कुर्ता-पैजामा पहन रखा था। दोनों घर के भीतर 57 मिनट तक लूटपाट करते रहे। इसके बाद आराम से स्कूटी से भाग निकले। फल व्यापारी ने भूतल पर मार्केट बना रखी है। यहां दोनों ओर दुकानें हैं और बीच से सीढ़ियों पर जाने का रास्ता है। सीढ़ियों से ही मो. अंसार व पहले तल पर स्थित दुकानों के संचालक आते-जाते हैं। भूतल पर ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसमें दोनों लुटेरों की तस्वीरें कैद हैं। पुलिस ने फुटेज खंगाली तो पता चला कि बदमाश 8.59 मिनट पर घर में दाखिल हुए। खास बात यह कि दोनों ने शटर उठाया और स्कूटी भीतर लेकर आए। इसके बाद स्कूटी वहीं खड़ी कर दी और सीढ़ियों के रास्ते से ऊपर पहुंच गए। इसके बाद ठीक 9.59 मिनट पर वह घर से बाहर निकलते दिखाई पड़ते हैं। इस दौरान बुरका पहने बदमाश के हाथ में एक पॉलीबैग व लेडीज पर्स भी दिखाई देता है। दोनाें स्कूटी पर सवार होकर भाग निकलते हैं। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि बदमाश 57 मिनट तक घर के भीतर मौजूद रहे। एसओ शाहंगज अरविंद कुमार राय ने बताया कि फुटेज के सहारे बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक बेहद चौंकाने वाली बात दिखाई दी। दरअसल इसे देखने से पता चलता है कि दिनदहाड़े लूट की वारदात अंजाम देने के बाद भी दोनों बदमाश किसी तरह की आपाधापी में नहीं थे। वह बेहद इत्मिनान से नीचे उतरे और स्कूटी पर सवार होकर आराम से निकल गए। पुलिस का मानना है कि ऐसा तभी संभव है जब उन्हें इस बात का यकीन हो कि वह पकड़े नहीं जाएंगे। या उनके पीछे कोई नहीं है। अफसरों का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों लुटेरे जिस स्कूटी पर सवार होकर आए थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला। इस बात की भी आशंका है कि वारदात में नई स्कूटी का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में पुलिस आसपास स्थित स्कूटी के शोरूमों में भी पहुंचकर जांच पड़ताल करती रही। उधर, अस्पताल में भर्ती फल व्यापारी के सिर में तीन जगह गंभीर चोट आई है। बेटे अजहर ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया है कि खून के थक्के जम गए हैं। ऐसे में 24 घंटे तक इंतजार करने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा। 

कमरा लॉक, तहरीर का होता रहा इंतजार

पुलिस अफसरों ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लुटेरे कितने का माल ले गए। उधर, बेटे ने कहा कि पुलिस ने कमरा लॉक कर दिया है। ऐसे में यह बता पाना संभव नहीं है कि क्या-क्या सामान लूटा गया। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में यह पता चला है कि व्यापार के सिलसिले में अच्छी-खासी रकम घर पर रहती थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad