मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दो माह पहले बनाई गई राजापुर भरारी बाईपास सड़क, एक बरसात भी नहीं झेल पायी । इस पूरे मार्ग पर जगह जगह बड़े बडे़ गड्ढे बन जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मांडा क्षेत्र के भरारी राजापुर बाईपास मार्ग की दूरी लगभग तीन किलोमीटर दो माह पहले बनाई गई। इस सड़क निर्माण में पहले मंडी समिति ने निर्माण कराया, उसके बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने भी सड़क निर्माण किया। दो रात में तीन किलोमीटर सड़क काली भी कर दी गई, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया, जिससे पहली बरसात में ही सड़क पर जगह जगह बड़े गड्ढे बन गये और गड्ढों में बरसाती पानी भरे होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।