मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
समाधान दिवस के मौके पर थाना कोतवाली मेजा में माह के चौथे शनिवार को महज सात शिकायते मिलीं,जिसके निस्तारण के लिए कमेटी गठित कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।थाना कोतवाली मेजा में समाधान दिवस के क्रम में शनिवार को एस डी एम मेजा विनोद कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल सात फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।दबी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम मेजा ने सभी मामलों में टीम गठित कर समस्याओं के निस्तारण करने को निर्देशित किया।इस मौके पर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,हल्का दरोगा,राजस्व निरीक्षक के अलावा संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।