मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के जनवार गांव मे रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत हो गई। जिससे परिवार मे कोहराम मच गया।
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर रिमझिम बारिश के बीच आसमान में तेज गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिससे मेजा थाना क्षेत्र के जनवार गांव निवासी हीरालाल का बेटा अमित कुमार (12) आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमित मेजारोड के बद्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज में कक्षा सातवीं का छात्र था। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।