मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड मे बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिसका बिल नही जमा था उसे जमा करने के लिए कहा गया और जिनको जमा करना था उनका जमा कराया गया। बता दें कि मेजारोड मे पटेल चौराहे से मेजारोड चौराहे तक शुक्रवार को कर्मचारियों द्वारा एसडीओ विनय सिंह के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं एसडीओ विनय सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने समय से विद्युत बिजली का बिल जमा नहीं किया है। वह अपना-अपना बिल समय से जमा कर दें, अन्यथा उनके कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर जेई रवि प्रताप सिंह, टीजीटू सतीश कुमार, नसीम, भागीरथी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।