मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा मे चोरी की मोबाइल के साथ तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बता दें कि थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजारोड व दरोगा सचिन देव वर्मा ने मय पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मेजारोड रेलवे स्टेशन आउटर थाना क्षेत्र मेजा से अनित कुमार निषाद पुत्र चन्द्रभान निषाद निवासी उपरौडा नयी बस्ती थाना मेजा, नीरज पासी पुत्र रामवली पासी निवासी लोहारी नयी बस्ती थाना मेजा, रिजवान पुत्र इब्राहिम अली निवासी लोहारी थाना मेजा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों कर कब्जे से गुरुवार को टाटा मूरी ट्रेन से चोरी किये गये तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना मिर्जापुर मे मुकदमा पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेजा पुलिस ने नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही किया।