मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सड़क पर टहल रही गाय बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये, जिनमें एक को इलाज के लिए शहर भेजा गया।
थाना क्षेत्र के लतीफपुर गाँव निवासी कृष्ण कांत व सूरज आदिवासी मंगलवार रात बाइक से मांडाखास बाजार से खरीदारी करके वापस अपने घर आ रहे थे । मांडा कोरांव मार्ग पर जंगल में अचानक एक गाय सड़क पर आ गयी, जिसे बचाने में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये । कृष्ण कांत को इलाज हेतु शहर भेजा गया और सूरज का स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।