Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौली के जर्जर भवन की नीलामी एक सप्ताह के लिए रुकी

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौली के जर्जर भवन की नीलामी प्रधानाध्यापक के प्रार्थना पर एक सप्ताह के लिए रोकी गयी और नीलामी हेतु एकत्रित लोगों को बैरंग वापस होना पड़ा।
विकास खंड के 17 जर्जर परिषदीय विद्यालयों की सूची में उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौली भी शामिल है ।इसके जर्जर भवन की नीलामी के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की गई थी । जर्जर भवन के निर्माण अधिकारी दयाशंकर सिंह जो कि वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय मसौली प्रथम के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा दावा किया गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन जो कि 2008 में निर्मित कराया गया है, अभी पूर्ण रूप से जर्जर नहीं है एवं उनके द्वारा जर्जर भवन की जांच सक्षम अधिकारी एवं अभियंताओं से किए जाने की मांग की गई है । जबकि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम एवं सक्षम अधिकारियों की जांच के उपरांत ही उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौली के भवन को जर्जर घोषित किया गया था l उच्च प्राथमिक विद्यालय मसौली के जर्जर भवन का निर्माण वर्ष 2008 है एवं भवन निर्माण के 15 वर्ष भी पूरे नहीं हुए और वह जर्जर की श्रेणी में आ गया है, जिसके कारण भवन के निर्माण अधिकारी दयाशंकर सिंह के ऊपर कठोर कार्यवाही की अनुशंसा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पत्र द्वारा की गई है । खंड शिक्षा अधिकारी मांडा द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर सिंह को जर्जर भवन के नीलामी की कार्यवाही को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का आदेश जारी किया है। नीलामी की तिथि एक सप्ताह बढ़ाये जाने पर नीलामी हेतु एकत्रित समिति व आम लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad