Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अनियंत्रित कार ने बच्चों को ले जा रहे स्‍कूल वाहन मे मारी टक्कर, चालक सहित पांच बच्चे जख्मी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज फाफामऊ में स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रहे आटो वाहन में अनियंत्रित कार ने टक्‍कर मारी। इससे वाहन पलट गया और चालक के अलावा उसमें बैठे चार बच्‍चे जख्‍मी हो गए। इनमें दो बच्‍चों और आटो चालक को ज्‍यादा चोटें आई हैं। तत्‍काल सभी को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उधर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रयागराज शहर स्थित तेलियरगंज में आर्मी पब्लिक स्कूल है। इस स्‍कूल में गंगापार के फाफामऊ इलाके भी बच्‍चे पढ़ते हैं। प्रतिदिन तेलियरगंज की विक्रम का चालक बच्चों को स्‍कूल पहुंचाता है। सोमवार की सुबह भी आटो चालक आठ बच्‍चों को बैठाकर स्‍कूल छोड़ने जा रहा था। शांतिपुरम कालोनी के सेक्टर सी की सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने आटो मे टक्कर मार दिया।

SV News

कार की टक्‍कर से आटो पलट गई। वाहन में आगे की सीट पर बैठी अनुष्का सिंह और श्रेया यादव को गंभीर चोटें आई। वहीं पीछे की सीट पर बैठे अरिहंत सिंह और मानस सिंह को मामूली चोटें आई। चालक घनश्याम भी जख्‍मी हो गया। हादसे के बाद बच्चों ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला। आटो में आठ बच्चे सवार थे, उनमें चार बच्चे सुरक्षित हैं। तत्‍काल स्‍थानीय अस्‍पताल में बच्‍चों को भर्ती कराया गया। खबर पाकर बच्चों के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि कार चालक नौसिखिया था। तेज रफ्तार में वह कार को नियंत्रण में नहीं रख सका जिससे हादसा हुआ। कार लेकर चालक भागने लगा। लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad