मऊ (राजेश सिंह)। कभी माफिया मुख्तार अंसारी के गढ़ कहे जाने वाले मऊ जनपद में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनपद को करोड़ों की सौगात दी। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया चाहे जितना भी मजबूत हो, चाहे वह कहीं भी छिप जाए, पाताल से भी निकालकर कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाएंगे। अपराध और जीरो टॉलरेंस पर सरकार की नीति स्पष्ट है। विकास कार्यों में बाधक बनने वालों को नहीं छोड़ेंगे। सीएम योगी ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि माफिया और इनके खानदान से पाई-पाई की वसूली होगी। माफिया ने पूर्वांचल के विकास को खोखला कर दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने शिकंजा कस दिया है। कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है।मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में 204 करोड़ की 47 परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। कभी भारत पर शासन करने वाले ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था हमारे देश से पीछे हो गई है। कहा कि उन्होंने प्रण लिया है कि प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने सक्षम लोगों से जनपद के औद्योगिक विकास के लिए आगे आने को कहा। भरोसा दिया कि सरकार ढांचागत मूल सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने गांव से लेकर नगर पंचायत तक औद्योगिक विकास में सहभागिता के लिए लोगों से आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊ पंडित श्याम नारायण पांडेय की जन्मभूमि है, जिन्होंने अपनी रचना हल्दी घाटी के माध्यम से स्वाभिमान जगाया था। कहा कि उन्होंने पांच साल में 15 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। एक करोड़ 61 लाख युवाओं को योजनाओं के माध्यम से रोजगार सुलभ कराया है।
47 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मऊ और बलिया जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए जिला प्रशासन को आदेशदिया गया है। भूमि उपलब्ध होते ही प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। सीएम ने बताया कि ग्रामीण अंचल का कोई व्यक्ति अगर अपने पूर्वजों के नाम पर सड़क, भवन, बरात घर, पार्क के लिए भूमि उपलब्ध कराता है तो उसके निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत धन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें केवल आवागमन का साधन ही नहीं, बल्कि विकास का माध्यम भी होती हैं। बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे क्लस्टर बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना है। इससे मऊ, आजमगढ़ व बलिया के युवाओं को रोजगार सुलभ होगा। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन जाने से मऊ से लखनऊ पहुंचने का समय आधा हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, चेक और आवास की चाभियां प्रदान कीं। इसके बाद वह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और रोडवेज का स्थलीय निरीक्षण करने गए। इसके पूर्व प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जनपद की स्वदेशी कॉटन मिल और परदहां स्पीनिंग मिल पूर्व के सरकारों की उपेक्षा के चलते दो दशक से बंद है। इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, विक्रांत सिंह ‘रीशू’, विधायक रामविलास चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।