Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा : जीआरपी के सिपाहियों ने चलती ट्रेन से युवक को नीचे फेंका, मौत

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। छिवकी से चली मुंबई-हावड़ा मेल से घर लौट रहे अरुण भुइया (35) को जीआरपी के दो सिपाहियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। ऊंचडीह स्टेशन के पास हुई घटना से आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा भी किया। दोस्त की तहरीर पर प्रयागराज जीआरपी ने सिपाहियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अरुण पुत्र किशुन भुइया आरोगारो थाना गावां जिला गिरिडीह, झारखंड का रहने वाला था। वह मुंबई में रहकर काम करता था। वह दीपावली के मद्देनजर घर लौटने के लिए 19 अक्तूबर को दादर स्टेशन से मुंबई-हावड़ा मेल में सवार हुआ। दोस्त अर्जुन भुइया व हरि दोनों निवासी झारखंड भी उसके साथ थे। अर्जुन ने बताया कि ट्रेन छूटने के कारण वह टिकट नहीं ले सके थे, ऐसे में ट्रेन में ही टीटीई से टिकट बनवाया। इसके बाद वह जनरल बोगी की गेट पर जबकि अरुण गली में खड़ा था। 20 अक्तूबर की रात ट्रेन छिवकी स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी दो पुलिसकर्मी आए और टिकट चेक करने लगे। आरोप है कि टीटीई से बनवाया गया टिकट दिखाने के बावजूद पुलिसकर्मी नहीं माने और धक्कामुक्की व मारपीट शुरू कर दी। 
इसी दौरान अरुण ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। उस वक्त ट्रेन ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पार कर रही थी। अन्य यात्रियों के बताने पर पता चला कि सिपाहियों ने अरुण से 200 रुपये भी लिए थे। यात्रियों ने चेन पुलिंग की लेकिन तब तक ट्रेन बहुत दूर निकल चुकी थी। अगले स्टेशन विंध्याचल पहुंचने के बाद उसने नीचे उतरकर पुलिसकर्मियों को सूचना दी। जिसके बाद शव को मर्चरी भेजवाया गया। उधर अगले दिन उसने जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में पहुुंचकर तहरीर दी। बताया कि आरोपी सिपाहियों में कृष्ण कुमार सिंह व आलोक कुमार पांडेय शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि दोनों छिंवकी स्टेशन पर तैनात हैं और घटना के बाद से फरार हैं।तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि गैरइरादतन हत्या, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad