दूसरे दिन भी तहसील प्रशासन धरना स्थल पर नहीं पहुंचा
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर उपवास के दूसरे दिन सोमवार दिवाली के दिन मेजा कताई मिल के 60 वर्षीय श्रमिक रघुनंदन गुप्त, शिवचंद यादव , कड़े नाथ पांडे, सुरेंद्र प्रताप गौतम, जल पीकर दिन भर बैठे रहे, किंतु शासन - प्रशासन पर इसका कोई ना तो असर हुआ और ना तो शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में ही लिया जा रहा है। चाहे उपवास पर बैठे इन श्रमिकों में से किसी की जान ही भले ना क्यों चली जाए। यूनियन के मंत्री रामप्रताप पांडेय शाम 5 बजे धरना स्थल पर पहुंचे उपवास पर बैठे श्रमिको की दशा देखकर शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि एक तरफ योगी सरकार की लोकप्रियता का जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ योगीराज में मजदूर त्यौहार के दिन भी भूखे मर रहे हैं और अपने हक के लिए उपवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस सत्याग्रह आंदोलन को गंभीरता से संज्ञान में न लिया गया तो निश्चित रूप से इस सत्याग्रह आंदोलन से कोई न कोई अनहोनी घटना हो सकती है यदि ऐसा हुआ तो जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन मिल प्रबंधन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की देखरेख की संपूर्ण जिम्मेदारी होगी।