अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से इस्तीफा दे प्रयागराज व्यापार मंडल से जुड़े
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज व्यापार मंडल के चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने मेजा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा को जिला वरिष्ठ महामंत्री नियुक्त किया है। सुशांत केसरवानी ने बताया कि अखिलेश मिश्रा यमुनापार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के भी अध्यक्ष है। इनका व्यापारी राजनीति से ताल्लुकात रहे हैं। श्री मिश्र द्वारा लगातार व्यापारी हितों को लेकर संघर्ष किया जाता रहा है, साथ ही साथ अभी तक श्री मिश्रा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री पद पर भी कार्य कर रहे थे जहां से इन्होंने इस्तीफा दे कर प्रयागराज व्यापार मंडल में पद ग्रहण किया है। श्री मिश्रा ने कहा की पूरे जिले में प्रयागराज व्यापार मंडल ही नि:स्वार्थ व्यापारियों की सेवा कर रहा है इस संगठन से जुड़ कर पूरे जिले की समस्त बाजारों में मजबूत संगठन बनाया जाएगा। नवनियुक्त श्री मिश्रा को संरक्षक रामजी केसरवानी, वरिष्ठ सलाहकार आनंद टंडन जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, कृष्ण मोहन गुप्ता, सुरेश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे, बबलू केसरवानी जारी, अरविंद केसवानी लेडिहारी, दीप चंद्र जसरा,संजय अग्रहरी हंडिया,रंजीत केसरवानी शिवगढ़,अश्वनी जैन कोहडार,प्रमोद पटेल लालतारा,सुशील जयसवाल,रोशनी अग्रवाल,जूही श्रीवास्तव मुसाब खान अमन केसरवानी अन्नु केसरवानी शुभम शर्मा सुनीता चोपड़ा ,शिखा खन्ना, उज्जवल टंडन ने बधाई दी है।