प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस लाइन में शनिवार को रिटायर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के निस्तारण की बात की। एसएसपी ने बताया कि रिटायर पुलिसकर्मियों में जो लोग अच्छे विवेचक रहे हैं, उनकी सूची मांगी गई है।
उनकी मदद से विवेचकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। पुलिसकर्मियों ने अपने आवास समेत अन्य समस्याओं के बारे में एसएसपी को अवगत कराया। एसएसपी ने निर्देश दिया कि हर महीने थानों में पुलिसकर्मियों की समस्या सुनी जाएगी। वहीं शुक्रवार देर रात एसएसपी ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग ली। महिला संबंधित और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिया। इस दौरान एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।