प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। जनपद के महेशगंज इलाके में गुरुवार को दिन में एक अनहोनी ने किसान परिवार को गम में डुबो दिया। महेशगंज इलाके में घर से खेत में धान काट रहे बाबा के लिए पानी लेकर जाते समय टूटकर गिरे बिजली केबल की चपेट में आने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। उन दोनों को बचाने के प्रयास में बूढ़े बाबा को भी करंट का झटका लगा। इस दुखद घटना ने परिवार और ग्रामीणों को सदमे में डाल दिया है। महेशगंज के बघवाई काम सिंह का पुरवा गांव निवासी विजय कुमार किसान है। गुरुवार को उनके पिता राम आसरे खेत में धान काट रहे थे। बाबा को पानी देने के लिए दिन में करीब 11 बजे बाहर वर्षीय नाती अंश अपनी नौ वर्षीय छोटी बहन अंशिका के साथ खेत की तरफ जा रहा था। रास्ते में लगभग सौ मीटर दूर से विजय के घर के लिए खींचा गया बिजली का केबल टूटकर गिरा था। दोनों भाई बहन का पैर उस केबल पर पड़ गया। दोनों करंट की चपेट में आ गए। यह देख पास में ही खेत में मौजूद बाबा रामआसरे शोर मचाते हुए दौड़े और बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी करंट की जद में आ गए। वह भी करंट के झटके लगने से झुलस गए। पता चला तो ग्रामीण पहुंचे और डंडे के सहारे केबल हटाकर उन तीनों को सीएचसी कुंडा ले गए। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अंश और अंशिका को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मां रीता देवी समेत परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग सीएचसी से शव लेकर घर चले गए। बाबा राम आसरे ने रोते हुए बताया कि अभी एक वर्ष पूर्व विजय के सात वर्षीय बेटे की बुखार से मौत हो चुकी है। लगातार परिवार में हो रही मौत को लेकर स्वजन दहशत में है। विजय के दो बेटे-दो बेटियों में तीन की अकाल मौत हो चुकी है। अब विजय की एक बेटी ही बची है।