इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में विधायक पल्लवी पटेल ने बोला हमला
प्रयागराज (राजेश सिंह)। छात्रसंघ बहाली और चार गुना फीस बढ़ोतरी के विरोध में 80 दिनों से आमरण अनशन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंची। पल्लवी पटेल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद पर यहां हमला बोला। कहा कि उपमुख्यमंत्री दो दिन पहले प्रयागराज आए थे और कुंभ की तैयारियों का जायजा लेकर चले गए। उल्लेखनीय है कि अपना दल (एस) की पल्लवी पटेल ने इस साल विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर सिराथू सीट से लड़कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को पराजित किया था।
पल्लवी बोलीं कि डिप्टी सीएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ही छात्र रहे हैं पर उन्होंने छात्रों की समस्या को उनके बीच में आकर जानने की कोशिश नहीं की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर में थे। घंटों मीटिंग भी पर छात्रों की समस्या का हल निकालने के लिए उनके पास भी समय नहीं था। कुंभ से उनको पैसा मिलेगा पर छात्रों से उनको कोई लाभ नहीं होना है, इसलिए उन्होंने यहां आना मुनासिब नहीं समझा।
पल्लवी पटेल ने फीस वृद्धि के मुद्दे को सदन में उठाने का भी आश्वासन दिया। कहा कि वे छात्रों के साथ में है और जहां भी उनको जरूरत होगी मैं हमेशा साथ खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह पार्टी के समर्थन में प्रचार करने के लिए निकल पड़ेंगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ भवन द्वार का ताला तोड़कर दरवाजा खोल दिया। विधायक पल्लवी पटेल का छात्रसंघ भवन पर कार्यक्रम प्रस्तावित था पर गेट पर ताला लगा हुआ था इससे भड़के छात्रों ने धक्का देकर गेट का ताला तोड़ दिया।